आपको यह जानकर खुशी एवं प्रसन्नता होगी कि महासभा ने इस सत्र में *ABMM Maheshwari Relief Foundation* नाम से एक ट्रस्ट का गठन किया है। सभी समाज बंधुओं से अपेक्षा है कि अपने परिवार में हर खुशी , जैसे - परिवार में संतान प्राप्ति के अवसर पर , जन्मदिन, उच्च शिक्षा की सफलता , उत्तम नियुक्ति की खुशी , विवाह-शादी , धार्मिक समारोह , तीर्थयात्रा , मकर-सक्रांति जैसे पुण्यदानदिवस , नूतन गृहप्रवेश , सालगिरह आदि यादगार अवसर , एवं व्यापार, प्रोफेशन में मिली सफलता , अपने पुरखों की पुण्य स्मृति जैसे हर अवसर पर कुछ राशि इस ट्रस्ट को समर्पित करें। इस राशि का उपयोग समाज के परिवारों पर असमय आयी आपदा-विपदा पर उन्हें सहयोग करने में किया जायेगा। ऐसे सहयोग से आपके प्रसंग अविस्मरणीय बनेंगे । 10 लाख समाज बंधुओं के आशीर्वाद आपसे जुड़ेंगे। इस ट्रस्ट को 80 G की सुविधा प्राप्त है।
दिए हुए बैंक अकाउंट में राशि जमाकर दिए हुए whatsapp नंबर पर विगत भेजने से 80 G certificate एवं रशीद आपको भेज दी जावेगी। यह जानकारी आप अपने मित्र एवं रिश्तेदार परिवार तक पहुंचाने की भी पहल करें। *श्यामसुंदर सोनी* सभापति अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा बैंक की डिटेल्स इस प्रकार है :
Bank Name : *ORIENTAL BANK OF COMMERCE*
Account Name : *ABMM MAHESHWARI RELIEF FOUNDATION*
Account Number : 05301012000024
IFSC: ORBC0100530 (1st charecter is alphabet 'O')
Branch : NARIMAN POINT , MUMBAI