Description :
https://youtu.be/PVL2L-LhqGw
कोरोना महामारी के इस विकटकाल में भी हमें कहीं न कहीं से खुशियां तो ढूंढनी ही पड़ेगी ।
पलक और पलाश मुछाल , इंदौर की सुप्रसिद्ध बहन - भाई की इस जोड़ी की सहिष्णुता बेमिशाल है । साधारण परिवार के जाये-जन्मे इन नौनिहाल बच्चों ने अपनी मधुर-मीठी गायकी से सबका मन मोह लिया । माहेश्वरी समाज के किसी भी समारोह में ये सर्वदा सुलभ रहते हैं ।
अपनी गायकी से धन इकट्ठा कर इन्होनें अनेकों गरीब बच्चों के हार्ट ऑपेरशन करवा दिए और आज भी यत्नपूर्वक इस नेक कार्य में लगे हुए हैं ।
फ़िल्म जगत की नामी हस्तियों ने इन बहन-भाई की मुक्त हृदय से प्रशंसा की है ।
समाज में अनेक विलक्षण रत्न भरे हैं....बस , उनको आगे लाना है ।
पलक-पलाश को हृदयंगम आशीर्वाद - अभिनंदन - बधाई । इनके जन्मदाताओं को प्रणाम , जिन्होंने ऐसे हीरे जगत को प्रदान किए ।
🌹🍀🍁🍀🌹🍀🍁🍀🌹
कृपया पूरा वीडियो देखें और 👍 आइकॉन को दबाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाए । पेज को सब्सक्राइब अवश्य करें ताकि समय समय पर आपको उपयोगी वीडियो मिल सके ।
जय महेश ।
https://youtu.be/PVL2L-LhqGw.