१) व्यक्तित्व :-
गांधी जयंती , २ अक्तूबर १९५३ को जन्मे , अखिलभारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के २८ वे सत्र के निर्विरोध निर्वाचित सभापति श्री श्यामसुन्दर जी सोनी जो समाज में कहीं श्याम जी , कहीं श्याम भाई साहब और कहीं श्याम भाऊ जैसे अपनत्वपूर्ण सम्बोधनों से जाने जाते हैं , बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं ।शैक्षणिक योग्यता के लिहाज़ से वे केमिकल इंजीनियर हैं ! बी. टेक. ( केमिकल ) की परीक्षा जब प्रथम श्रेणी में स्वर्ण पदक ले उत्तीर्ण की तब उनकी उम्र मात्र १९ वर्ष की थी !वे नागपुर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व शतरंज,तैराकी , टेबलटेनिस और बैडमिंटन में कर चुके हैं ! कॉलेज के दिनों में भाषण तथा वाद-विवाद स्पर्धाओं में श्री श्याम जी ने कोई दर्जन दो दर्जन नहीं लगभग दो सौ पुरस्कार जीते हैं ! विभिन्न सरकारी समितियों पर श्री श्यामसुन्दर जी सोनी सक्रिय रहे हैं ! वे टेलिफ़ोन एडवाइज़री समिति, रेलवे एडवाइज़री समिति तथा महाराष्ट्र राज्य लेबर बोर्ड के सदस्य रहे हैं । पूर्व में महाराष्ट्र सरकार द्वारा उन्हे विशेष कार्यकारी दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था ! महासभा के वर्तमान सभापति श्री श्याम जी सामाजिक तथा शिक्षा क्षेत्र से सम्बंधित अनेक संस्थाओं से जुड़े रहे हैं ! श्री उज्वल गौरक्षण सभा , श्रेयस विद्यालय, नागपुर शेयर ब्रोकर्स एसोशिएशन , वर्धमान नगर गृह निर्माण सहकारी समिति, सर्वोदय केन्द्र उनमें से कुछ हैं !
२) पारिवारिक पार्श्व भूमि :-
राजनीति में अपनी विशिष्ठ पहचान रखनेवाले श्री श्याम जी यदि राजनीति में नहीं गए तो मात्र अपने पूज्य पिता स्व. श्री मदनलाल जी की सलाह के कारण ! श्री श्याम जी को विधानसभा के लिये टिकट प्रस्तावित हो चुकी थी, परंतु पिताजी ने कहा , " समाज सेवा के बिना राजनीति मनुष्य को भ्रष्ट कर सकती है । कुछ करना है तो समाज की सेवा करो !" स्वर्गीय मदनलाल जी चार वर्ष की अल्पायु में अनाथ हो गए थे , जब उनके पिता की मृत्यु पर माँ सती हो गई थीं। वे दृढ़ चरित्र के स्वनिर्मित व्यक्ति थे।नागपुर की अनेक संस्थाएँ , जैसे पॉपुलर क्लॉथ मार्केट, वेंकटेश्वर मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर , व्यापारी गोरक्षण संघ,नित्यानंद कन्याविद्यालय इत्यादि इत्यादि उन्ही के प्रयासों के सुफल हैं । सभापति श्री श्यामसुन्दर जी सोनी की पत्नी सौभाग्यवती उषा जी सोनी भी स्थानीय स्तर पर समाज में सक्रिय रही हैं । वे पूर्व में प्रगति राजस्थानी मंडल की पहले सचिव तथा बाद में अध्यक्ष रही हैं ।श्रीमती उषा जी माहेश्वरी महिला समिति , नागपुर की भूतपूर्व कार्यकारी मंडल सदस्या हैं ।जीवन के हर चढ़ाव -उतार में आप ने श्री श्याम जी का पूर्ण दृढ़ता से साथ दिया है । श्रीमती उषा जी तथा श्री श्यामसुन्दर जी दो विवाहित बच्चों सौ. शिल्पा जी होलानी और श्री शरद सोनी के माता - पिता हैं ।
३) महासभा में श्री श्यामसुन्दर जी सोनी :-
- २८ वाँ वर्तमान सत्र -- सभापति
- २७ वाँ विगत सत्त -- निवर्तमान महामंत्री
- २६ वाँ सत्र -- महामंत्री
- २५ वाँ सत्र। -- निवर्तमान महामंत्री
- २४ वाँ सत्र। -- महामंत्री
- २३ वाँ सत्र -- संगठन मंत्री
- २२ वाँ सत्र -- विदर्भ प्रदेश से कार्य समिति सदस्य
इससे पूर्व वे अखिलभारतवर्षीय माहेश्वरी युवक संगठन के अध्यक्ष(२०वां सत्र) , अर्थमंत्री ( १९ वाँ सत्र ) तथा कार्य समिति सदस्य (१८ वाँ सत्र) तथा विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी युवक संगठन के अध्यक्ष रह चुके हैं !!
४) व्यवसाय :-
श्री श्याम सुन्दर जी सोनी सिग्नेट टेक्नॉलॉजी ( प्रा. लि .) तथा न्यू पोर्ट ट्रेडलिंक्स एण्ड लॉजिस्टिक के चेयरमन हैं ।