rolex 2017 price list replica watches chennai swiss replica watches rolex diamond bezels for sale montblanc replica fake watches tag heuer formula 1 rubber strap cartier tank americaine white gold replica watches best fake hublot watches uk buy hublot replica watches online india replica watches mont blanc sunglasses replica india vintage patek philippe fake watches

सामाजिक ट्रस्टों की पृष्ठभूमि

HomeTrustsसामाजिक ट्रस्टों की पृष्ठभूमि

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की स्थापना की मूल भावना थी कि समाज को कुरीतियों से मुक्त किया जाय , शिक्षा को प्रोत्साहन , सगाई - शादी में सादगी , घूँघट प्रथा का निर्मूलन आदि में क्रांति आए । महासभा इन विभिन्न उद्देश्यों को लेकर इन लगभग 125 वर्षों के समयकाल में उतार - चढ़ाव के हिलोरे खाते खाते आज वर्तमान में सेवा - त्याग और सदाचार के भाव से सराबोर होकर आपके समक्ष है । चूँकि हमारा समाज स्वभावतः और भगवान महेश - महेश्वरी की अनुकम्पा से हरहमेश भविष्यदृष्टा रहकर आगे की सकारात्मक सोच को तत्पर रहता आया है । यह कोई अतिशयोक्ति नहीं कि हम विश्व प्रसिद्ध नेक नीयत जातीय कौम है ।

महासभा की विरासत हमारे पुरखों के माध्यम से गौरवशाली हाथ और मस्तिष्क की राह उन्नति को अग्रसर रही है । वैचारिक भाव उत्पन्न करने और उनका अनुसरण होने की कहानी से अनेक जातीय संस्थाएं प्रभावित और अनुप्रेरित होती रही है । समाजोत्थान में हमारी बहनों की भागीदारी हमेशा महत्व रखती आई है । महासभा की जाजम पर चिन्तन किया गया कि जो बहनें वैधव्य जीवन में कष्ट उठा रही है - उनके लिए कुछ किया जाय । तुरन्त एक ट्रस्ट के निर्माण का विचार उत्पन्न हुआ । स्वनामधन्य बाबू स्वर्गीय श्रीकृष्णदास जी जाजू की स्मृति को अमिट करते हुए पहला ट्रस्ट बना :

श्री कृष्णदास जाजू स्मारक ट्रस्ट । समाज बंधुओं ने इस ट्रस्ट के माध्यम से भरपूर सहयोग भाव प्रगट किया । आज इस ट्रस्ट के माध्यम से वैधव्य जीवन जी रही सैंकड़ों बहनें , अशक्त बन्धु और प्राथमिक शिक्षार्थी लाभान्वित हो रहे हैं ।
हमारे यशस्वी भूतपूर्व सभापति स्वर्गीय श्री रामगोपाल माहेश्वरी स्मृति शिक्षा केन्द्र की स्थापना होनहार विद्यार्थियों के शिक्षा-प्रोत्साहन हेतु की गई ।
फिर समय आया छोटे छोटे व्यवसायी बंधुओं को सहायता कर स्वावलम्बी बनाने का । शीघ्र ही बिड़ला परिवार से बातकर श्री आदित्य विक्रम बिड़ला मेमोरियल व्यापार सहयोग केंद्र की स्थापना हुई । इस ट्रस्ट के माध्यम से छोटे छोटे व्यवसायी बंधुओं के व्यापार उन्नयन की राह तय करने का लक्ष्य रखा गया । आज यह ट्रस्ट सफलता पूर्वक बंधुओं को व्यवसाय उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर रहा है ।
समाज का चिन्तन कर रही महासभा को भान हुआ कि अनेक बन्धु इलाज के अभाव में जूझ रहे हैं । तुरन्त निर्णय कर बांगड़ परिवार के समक्ष इस दुविधा को रखा गया । परिवार ने तुरन्त हामी भर श्री बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसाइटी ट्रस्ट के निर्माण हुआ । आज इस ट्रस्ट के माध्यम से हजारों रोगियों को सहायता दी जा चुकी है ।

आज के युग में अनेक शिक्षार्थी उच्च शिक्षा हेतु बैंक से ऋण लेकर पढ़ रहे हैं । बैंक के ऋण का व्याज देने में अनेक परिवार तकलीफ पा रहे हैं । इस दुविधा को दूर करने की बात को सोनी परिवार के समक्ष रखा और तुरन्त एक और ट्रस्ट का निर्माण हुआ बद्रीलाल सोनी माहेश्वरी शिक्षा सहयोग केंद्र । आज यह ट्रस्ट न केवल शिक्षार्थियों के बैंक ऋण के व्याज का 75% का भुगतान कर रहा है बल्कि जिन व्यावसायिक शिक्षा पर बैंक ऋण नहीं देता है उनको एक मुश्त छात्रवृति भी दे रहा है ।

फिर दो नई योजनाएं आई । पहली माहेश्वरी मातोश्री सेवा प्रकोष्ठ और दूसरी माहेश्वरी सर्वांगीण विकास योजना । इन दोनों योजनाओं के माध्यम से भी सैंकड़ों वृद्ध भाई - बहनों को लाभ मिल रहा है । समाज के अनेक बंधुओं ने शौर्य कर सबका मान बढ़ाया , अनेक शोध किए । ऐसे बंधुओं का सम्मान करने हेतु एक ट्रस्ट बनाने का निश्चय हुआ और कोठारी बन्धु शौर्य स्मृति ट्रस्ट का निर्माण हुआ । इस ट्रस्ट के माध्यम से अनेकों बन्धु और बहनें सम्मानित हो चुके हैं । शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेक शहरों में शिक्षा केन्द्र बनें । महासभा ने आगे आकर अनेक शहरों में छात्रावासों का निर्माण करवाया ।

मूल बात :

महासभा ने उपरोक्त सभी ट्रस्ट्स में समाज के सभी बंधुओं का सहयोग मिल सके , इस बात का विशेष ध्यान रखवाया । आज महासभा के सभी प्रेरित ट्रस्ट्स में पूरे समाज के बन्धु सहर्ष आर्थिक सहयोग करते हैं । वर्तमान सत्र में भी चार नए ट्रस्ट्स का निर्माण हो , सभापतिजी की ऐसी भावना भी शीघ्र ही मूर्त रूप लेकर सेवा को प्रस्तुत होंगे । समाज के अंतिम व्यक्ति तक महासभा पहुंचना चाहती है । ऐसा दृढ़ संकल्प है । आइए महासभा के माध्यम से समाजोत्थान का व्रत लें ।

जय महेश ।

how to wrap your hair extensions hair salon quotes and sayings latex dresses human hair india chennai how to grow 4d hair latex dresses supernova hair discount code styles for silk pressed hair sexy latex clothing