30वें सत्र की प्रथम कार्यकारिणी मंडल बैठक
प्रथम कार्यकारिणी मंडल बैठक (30 वा सत्र) एजेंडा
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के 30वें सत्र की प्रथम कार्यकारी मण्डल बैठक “ब्रज समागम” का आयोजन श्री हरे कृष्णा आर्चिड, वृन्दावन में “दिनांक 07 जनवरी 2024, दिन रविवार” को उत्तरांचल के समस्त सामाजिक बन्धुओं के आतिथ्य के माध्यम से सानंद सम्पन्न होगी।
बैठक रुपरेखा – दिनांक 7 जनवरी 2024, दिन रविवार
- प्रथम कार्यकारी मण्डल बैठक “ब्रज समागम”
- उद्घाटन एवं प्रथम सत्र – समय (सुबह 10:30 से दोपहर 01:30 बजे तक)
- द्वितीय सत्र – समय (दोपहर 02:30 बजे से 06:00 बजे तक)
आप सभी से विनम्र अनुरोध कि दिये गये समयानुसार बैठक में पूर्ण समय उपस्थिति रहकर अपने सक्रिय सकारात्मक मार्गदर्शन एवं सुझावों से समाज संगठन के कार्यों में उत्तरोतर वृद्धि हेतु सहयोग करें। बैठक की विषय सूची निम्नानुसार रहेगी :-
उद्घाटन सत्र :-
- भगवान महेश एवं माँ भारती का जयघोष व महेश चंदना करते हुए बैठक प्रारम्भ ।
> महासभा के महामंत्री जी के द्वारा कार्यकारी मण्डल बैठक के बारे में जानकारी।
> आयोजक मण्डल के द्वारा प्रथम कार्यकारी मण्डल बैठक में उपस्थित सदस्यों का स्वागत उद्बोधन के साथ में हार्दिक अभिनंदन। (30 मिनिट)
महासभा के महामंत्री जी के द्वारा बैठक का विधिवत संचालन :-
- दिवंगत समाज बंधुओं एवं वीर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि शोक प्रस्ताव। (02 मिनिट)
- तृतीय कार्यकारी मण्डल बैठक जो कि दिनांक 08 जनवरी 2023 को बीकानेर में सम्पन्न हुई उसकी कार्यवाही विवरण की पुष्टि । (02 मिनिट)
- माननीय सभापति जी के द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन । (30 मिनिट)
- महासभा की प्रेरणा से अयोध्या में प्रस्तावित शौर्य भवन के भूमि पूजन, शिलान्यास व निर्माण से सम्बंधिता विस्तृत जानकारी व न्यासों से संबंधित जानकारी शौर्य भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष एवं माननीय पूर्व सभापति श्री रामपाल जी सोनी व ए बी एम.एम माहेश्वरी रिलीफ फाऊन्डेशन के चेयरमेन का निवृत्तमान सभापति श्री श्याम जी सोनी के द्वारा। (30 मिनिट)
- शौर्य भवन के बारे में पावर प्वांईट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी । (10 मिनिट)
- महासभा के फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी। (40 मिनिट)
- ए बी एम एम इंनोवेट कार्यकम की जानकारी।
- अपनी भावी पीढ़ी को जीनियस बनाने के कार्यक्रम पर अब तक हुये कार्यवाही एवं कार्य योजना जानकारी।
- मिशन प्रशासनीक सेवा पर अब तक हुये कार्यो की जानकारी व समीक्षा ।
- आई.टी. सेल महासभा के द्वारा जानकारी।
- विभिन्न सामाजिक विषयों पर परिचर्चा एवं चिन्तन । (60 मिनिट)
- संगठन मंत्री श्री प्रवीण जी सोमानी एवं माननीय आंचलिक पदाधिकारियों के द्वारा आंचलिक प्रतिवेदन की प्रस्तुति एवं गत कार्यसमिति बैठक से अब तक हुये कार्यों की जानकारी। (60 मिनिट)
- अर्थमन्त्री श्री राजकुमार जी काल्या के द्वारा महासभा के वित्तीय स्थिति की आय-व्यय पत्रक के माध्यम से जानकारी। (05 मिनिट)
- महासभा की प्रेरणा से गठित विभिन्न न्यासों के प्रतिनिधियों के द्वारा न्यासों के प्रमुख बिन्दुओं की प्रस्तुति। सभी न्यासों की प्रगति रिपोर्ट को निर्धारित तिथि तक प्राप्त होने के पश्चात व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से प्रेषित की जायेगी। (45 मिनिट)