महासभा के 30वें सत्र की पंचम कार्यसमिति बैठक

सादर अभिवादन…

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के 30वें सत्र की पंचम कार्यसमिति बैठक दिनांक 21 दिसंबर 2024 दिन शनिवार को माहेश्वरी भवन (नवीन भवन) पर्वत पटिया सुरत में सम्पन्न होगी, बैठक की रुपरेखा निम्नानुसार है:-

दिनांक – 21 दिसंबर 2024, दिन शनिवार पंचम कार्यसमिति बैठक

समय- सुबह 10.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक

महासभा कार्यसमिति 30 वॉ सत्र की पंचम बैठक की विषय सूची –

  1. आयोजक संस्था द्वारा शाब्दिक स्वागत के साथ मंच आमंत्रण, महेश वंदना, वंदे मातरम के गान व दीप प्रज्वलन करते हुए बैठक का प्रारंभ । (10 मिनट)
  2. शोक एवं श्रद्धांजलि प्रस्ताव गत बैठक से अब तक दिवंगत समाजबन्धुओं को, सीमा पर दिवंगत हुए शहीद जवानों को एवं इस काल में देश में दिवंगत हुए विभिन्न विभूतियों को श्रद्धासुमन। (02 मिनट)
  3. गत किशनगढ़ बैठक में सम्पन्न हुए चतुर्थ कार्यसमिति बैठक की कार्यवाही रिपोर्ट को सदन पटल में रखते हुए माननीय सदस्यों के द्वारा पारित कराना। (05 मिनट)
  4. महासभा के सभापति जी का अध्यक्षीय उदबोधन ।
  5. मंच पर उपस्थित पूर्व व निवृत्तमान सभापति जी का आर्शीवचन।
  6. महासभा के फ्लेगशीप योजनाओं की समीक्षा।
  7. महासभा के केंद्रीय चुनाव समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी श्री विजय जी चांडक के द्वारा भेजे गए लिखित रिपोर्ट को महासभा के द्वारा सदन पटल पर रखना।
  8. महासभा के वित्तीय आंकड़ों व आय-व्यय की जानकारी अर्थ मंत्री जी के द्वारा। पूर्व में अर्थमंत्री जी के द्वारा एक रिपोर्ट भेज दी जाएगी जिस पर यदि कोई जानकारी करनी है, तो अर्थमंत्री जी से व्यक्तिगत सम्पर्क कर सकते है।
  9. महासभा के आंचलिक पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न प्रदेश सभाओं से प्राप्त रिपोर्ट को समेकित (Consolidated) करते हुए रिपोर्ट को (निर्धारित फॉर्मेंट में) कार्यसमिति की बैठक में सदन पटल पर प्रस्तुत करना। (निर्धारित फॉर्मेट में रिपोर्ट कि प्रस्तुति तभी कि जा सकेगी जब यह बैठक से पूर्व सभी को प्रेषित की जा चुकी हो।)
  10. महासभा के प्रेरणा से गठित सभी न्यासों की बैठक से पूर्व प्राप्त लिखित रिपोर्ट को कार्यकारी मण्डल की बैठक में सदन पटल पर प्रस्तुत करना। नोट:- (सभी न्यासों से आग्रह रहेगा बैठक से पूर्व अपनी रिपोर्ट तय फॉर्मेट में प्रिंट कर महासभा कार्यकारी मण्डल की बैठक में माननीय सदस्यों को वितरित करे)।
  11. आये हुए पत्रों पर विचार करना।
  12. अन्य विषय सभापति जी की आज्ञा से।
  13. बैठक का समापन, आभार प्रदर्शन व राष्ट्रगान के साथ।

जय महेश सादर
अजय काबरा
महामन्त्री, अ.भा.मा.महासभा

  • Date : December 21, 2024
  • Time : 10:30 am - 1:30 pm (Asia/Calcutta)
  • Venue : Surat