महासभा के 30वें सत्र के चतुर्थ कार्य समिति बैठक

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की चतुर्थ कार्यसमिति बैठक आगामी दिनांक 10 व 11 अगस्त 2024, शनिवार व रविवार को मध्य राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वाधान एवं अजमेर जिला माहेश्वरी सभा के आतिथ्य में किशनगढ़ (राजस्थान) में आयोजित होगी। अत सभी से अपेक्षा है की आप दिनांक 10 अगस्त 2024 दोपहर तक पहुंच जाये।

दिनांक 10 अगस्त 2024 दिन शनिवार को दोपहर भोजन के पश्चात् महासभा के पदाधिकारियों के साथ महासभा समन्वय समिति की बैठक जिसमें सभी पूर्व एवं निवृतमान सभापति जी व महामंत्रीगण, महिला व युवा संगठन के अध्यक्ष जी व महामंत्री जी उपस्थित रहेंगे।

दिनांक 10 अगस्त 2024 को रात्रि भोजन के पश्चात् माहेश्वरी बोर्ड, आवास समिति, मिशन आई.ए.एस. समिति, ए.बी.एम.एम. इनोवेट, भावी पीढ़ी को जीनियस कैसे बनाए एवं चेतना लहर समिति की बैठक सम्पन्न होगी।

दुसरे दिन दिनांक 11 अगस्त 2024 दिन रविवार को सुबह 08.30 बजे से 09.30 बजे तक स्वल्पाहार के पश्चात् चतुर्थ कार्यसमिति की बैठक सुबह 10:00 से लेकर शाम 04:30 बजे तक सम्पन्न होगी।

सुबह 10.00 बजे से लेकर 10.30 बजे तक उ‌द्घाटन सत्र सम्पन्न होने के पश्चात् कार्य समिति की बैठक प्रथम सत्र में सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 01.30 बजे तक (दोपहर 01.30 बजे से लेकर 02:30 बजे तक लंच ब्रेक के बाद) द्वितीय सत्र दोपहर 02.30 बजे से शाम 04:30 बजे तक आयोजित होने के बाद बैठक समाप्त होगी।

अत समस्त माननीय सदस्यगण जिन-जिन बैठकों में समय सारणी के अनुसार अपेक्षित है, उसको ध्यान में रखते हुये अपने आवागमन का आरक्षण अनिवार्य रूप से अग्रिम कराते हुए आने वाले समय में गठित होने वाले आवागमन समिति तक प्रेषित करें।

बैठक से सम्बंधित विस्तृत जानकारी, कार्यक्रम व आवास व्यवस्था स्थल, बैठक का एजेण्डा, आयोजक मण्डल तथा उनके विभिन्न समितियों के सदस्यों के नाम, सम्पर्क सूत्र आप सभी को यथा समय, यथा माध्यम से प्रेषित किये जायेगें।

सधन्यवाद ।

जय महेश

अजय काबरा
महामन्त्री
अ.भा.मा.महासभा

  • Date : August 10, 2024 - August 11, 2024
  • Time : 11:30 am - 6:00 pm (UTC+0)

Related Events