महासभा के 30वें सत्र की द्वितीय कार्यकारी मण्डल बैठक
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के 30वें सत्र की द्वितीय कार्यकारी मण्डल बैठक का आयोजन माहेश्वरी भवन (नवीन भवन) पर्वत पटिया सुरत में “दिनांक 21 व 22 दिसंबर 2024 दिन- शनिवार व रविवार” को गुजरात प्रदेश माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में सुरत जिला माहेश्वरी सभा के आतिथ्य में सानंद सम्पन्न होगी।
बैठक रूपरेखा –
दिनांक 21 दिसंबर 2024, दिन शनिवार द्वितीय कार्यकारी मण्डल बैठक
उद्घाटन एवं प्रथम सत्र समय (दोपहर 04.00 बजे से शाम 08:00 बजे तक)
आप सभी से विनम्र अनुरोध कि दिये गये समयानुसार बैठक में पूर्ण समय उपस्थित रहकर अपने सक्रिय सकारात्मक मार्गदर्शन एवं सुझावों से समाज संगठन के कार्यों में उत्तरोतर वृद्धि हेतु सहयोग प्रदान करें। बैठक की विषय सूची निम्नानुसार रहेगी –
– उद्घाटन सत्र एजेंडा –
- मंच आमंत्रण, भगवान महेश, माँ भारती का वंदन व दीप प्रज्वलित करते हुए बैठक प्रारंभ ।
(आयोजक- गुजरात प्रांतीय सभा व सुरत जिला माहेश्वरी सभा) 10 मिनट
आयोजक संस्था के द्वारा बैठक में पधारे सभी महानुभावो का शाब्दिक स्वागत ।
उद्द्योधन – स्वागताध्यक्ष के द्वारा 05 मिनट । आयोजक संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा 10 मिनट । उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के द्वारा 10 मिनट । (नोट – कार्यकारी मण्डल बैठक का उद्घाटन सत्र नियत समय 04:00 बजे से बिना किसी औपचारिक्ता के 40 मिनट में संपन्न होगा।)(40 मिनट)
- महासभा की बैठक प्रारंभ –
- दिवंगत समाज बंधुओं एवं वीर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि शोक प्रस्ताव।
- प्रथम कार्यकारी मण्डल बैठक वृंदावन के कार्यवाही विवरण की पुष्टि ।
(बैठक की कार्यवाही विवरण आपको यथासमय प्रेषित कर दी जायेगी, अगर इसमें किसी प्रकार का संशोधन हो या कोई सुझाव हो तो सुरत बैठक से पूर्व महामंत्री कार्यालय में प्रेषित कर दे)
4 माननीय सभापति जी के द्वारा अध्यक्षीय उद्योधन एवं महासभा की चतुर्थ कार्यसमिति बैठक किशनगढ़ में लिए गए निर्णयों की जानकारी को कार्यकारी मण्डल बैठक में रखना। - पूर्व सभापति श्री रामपाल जी सोनी का उद्बोधन।
- निवृत्तमान सभापति श्री श्याम जी सोनी का उद्बोधन व आशीवचन ।
7 सामाजिक विषयों पर परिचर्चा एवं चिन्तन-
✓ प्रशासनिक सेवाओं में अपने समाज के युवाओं की संख्या सहभागिता को करो बढाये।
✓ समाज में घटती जनसख्या की समस्या एवं उनके निवारण के उपाय।
✓ बदलते परिवेश में युवा मानसिकता में बदलाव व तनाव।
✓ बिखरते परिवार, बढ़ता तनाव।
✓ सामाजिक मर्यादाओ के बारे में बढ़ता प्रदर्शन, घटती मर्यादा।
(नोट – सभी सम्माननीय सदस्यों से आग्रह है कि जिस भी सदस्य को इन विषयों पर अपनी बात रखनी हो, वो कृपया इसकी पूरी तैयारी करके एक सप्ताह पूर्व अपना नाम महामंत्री कार्यालय में भिजवा देवे, प्रत्येक सदस्य को अपने विचार को सदन पटल पर रखने हेतु अधिकतम 2 मिनट का समय दिया जाएगा। सभी सम्माननीय सदस्य समय की सीमा को देखते हुए एक प्रदेश से एक वक्ता अपनी बात रखे व इस बात का भी ध्यान रखे की पूर्व में किसी सदस्य के द्वारा इस विषय पर रखें गये विचारों की पुनरावृत्ति न हो।) (45 मिनट)
- बैठक रूपरेखा –
दिनांक 22 दिसंबर 2024, दिन रविवार द्वितीय कार्यकारी मण्डल बैठक
द्वितीय व तृतीय सत्र
समय (सुबह 10:00 बजे से 01.00 बजे तक) (दोपहर 02:00 बजे से 04.30 बजे तक)
- सभापति जी का उद्बोधन भावी कार्य योजनाओं के बारे में जानकारी। (10 मिनट)
- महासभा की प्रेरणा से गठित विभिन्न न्यासों के प्रतिनिधियों के द्वारा प्रमुख न्यासों में किए गए बदलाव के बारे में जानकारी। सम्माननीय सदस्यों से आग्रह है कि अगर वे न्यासो के बारे में किसी भी प्रकार का सुझाव देना बाहते है तो पूर्व में प्रेषित करे व न्यासों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए न्यास प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत संपर्क करे। (30 मिनट)
- सेवा / सहयोग आयाम –
- श्री कृष्णदास जाजू स्मारक ट्रस्ट।
- श्री बांगड माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसायटी
- व्यापार सहयोग / स्वावलंबन आयाम –
➤ श्री आदित्य विक्रम बिरला मेमोरियल व्यापार सहयोग केन्द्र ।
➤ मां रत्नी देवी काबरा माहेश्वरी महिला सशक्तिकरण ट्रस्ट ।
- शिक्षा सहयोग आयाम –
➤ श्री बद्रीलाल सोनी माहेश्वरी शिक्षा सहयोग केन्द्र।
➤ ए.बी. महेश भगवती बल्दवा एजुकेशनल फाउण्डेशन ।
➤ मोहनी देवी चुन्नीलाल सोमानी शिक्षा सहयोग केन्द्र।