सूरत जिला माहेश्वरी सभा

पवन जी बजाज जिलाध्यक्ष, अतिन जी बाहेती जिलामंत्री के आतिथ्य में संगठन आपके द्वार तथा Abmm संपर्क App’s एवं जनगणना के तहत 24th दिसम्बर रविवार को तीन सत्र में भिन्न भिन्न स्थलों में सभाएं आयोजित किए गए जिसमें साथ दे रहे थे मध्यांचल के उपसभापति विजय जी राठी, संयुक्त मंत्री दिनेश जी राठी, महासभा कार्यसमिति सदस्य मुरली जी सोमानी, गुजरात प्रदेश के संगठन मंत्री एवं ABMM सम्पर्क प्रभारी राजेंद्रजी पेड़ीवाल, प्रदेश अर्थमंत्री श्यामजी भंडारी, प्रदेश सहमंत्री रामाकिशन जी मूंधड़ा, जिसमे सामाजिक ट्रस्टों, माहेश्वरी पत्रिका, विधान आदि पर काफी सकारात्मक चर्चाएं हुई.

अच्छी संख्या में प्रतिनिधि एवं गणमान्य जन उपस्थित थे. बहुत ही व्यवस्थित आयोजन था. परवेश जी मोहता को उनके द्वारा Abmm Sampark में किए सुंदर कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया. रंगनाथ जी भटड,उपाध्यक्ष, सूरत जिला निवर्तमान अध्यक्ष अविनाशजी चांडक, सुरेशजी तोषनींवाल, सूरत के सभी सम्मानित महासभा, प्रदेश, जिला कार्यकारी मंडल सदस्य सूरत की सभी १२ क्षेत्रीय सभाओं के सम्माननीय अध्यक्ष, मंत्री समाज बंधु, महिला संगठन की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती विमलाजी साबु, युवा संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलजी भूतड़ा, गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष रामअवतारजी साबू , मदनमोहनजी पेड़ीवाल, निवर्तमान अध्यक्ष ग़ज़ानंदजी राठी, रामरतनजी भुतड़ा, मिशन आईएएस१०० के सदस्य कृष्णकांतजी भट्टर श्रीमती स्वेताजी जाजू सूरत ज़िला महिला संगठन की सम्मानित अध्यक्षा श्रीमती तोषनीवाल एव अन्य अनेक वरिष्ठ सामाजिक बन्धुओ की भी उपस्थिति रही.


तीनो जगह की मीटिंग बहुत अच्छे और सारगर्भित ढंग से संपन्न हुई ! प्रश्नोत्तर अवधि में संतोष पूर्वक सभी को उत्तर दिए गए .
स्मृति चिन्ह एवं भोजन पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुए. कुल मिलाकर संगठन आपके द्वार एवं ABMM sampark आर्थिक सर्वेक्षण एवं जनगणना का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

अस्तु

  • Date : December 24, 2023January 1, 1970
  • Time : 2:30 pm - 6:00 pm (UTC+0)

Related Events