Mission IAS 100

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा

Mission IAS 100

Mission IAS 100

महासभा के 30 वे सत्र के प्रारंभ में ही सम्माननीय सभापतिजी ने समाज के युवाओं को राष्ट्र के नीति नियमन (पॉलिसी रेगुलेशन) में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कराने हेतु 2030 तक कम से कम 100 प्रशासनिक अधिकारी बनाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए, Mission IAS 100 की घोषणा की

मिशन 100 IAS समिती सदस्य

श्री श्रीकांतजी बालदी, संयोजक

श्री मधुसूदनजी बिहानी, जयपूर

श्री दिलीपजी लाहोटी, कोलकाता

श्री विवेकजी महेश्वरी, पिपरिया

श्री किसनप्रसादजी दरक, नांदेड

श्री तरुणजी राठी

श्री राधिका गुप्ता माहेश्वरी

श्री हरिओमजी गांधी

डॉ आशिष जी बालदी

श्री कृष्णकुमारजी भट्टड

 

MISSION IAS 100 ……..
(An initiative of ABMM for promoting Maheshwari youth to join Civil Services)

Civil Services Career Awareness Seminar

क्रियान्वयन योजना (Action Plan)

यह कार्यक्रम किसके लिए है?
1) यह कार्यक्रम केवल माहेश्वरी युवाओं के लिए है।
2) Degree (final year), Graduates, Post Graduates, परीक्षा दे रहे अथवा उत्तीर्ण युवा/छात्र (जिनकी आयु 20 से 28 वर्ष के बीच हो) को ही निमंत्रित करें।
(स्कूल, 11वी, 12 वी के छात्रों को सम्मिलित ना करें, इससे Mission की संकल्प पूर्ति में विलम्ब के साथ ही आयोजक संस्था पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ता है।)

3) साथ ही सीए- सीएस – एमबीए – डॉक्टर – इंजीनियर – आर्किटेक्चर (अधिकतम आयु 28 वर्ष)।

छात्र-छात्राओं की संख्या कम से कम 100 होनी चाहिये।

शिविर हेतु आवश्यकता:
1) सुसज्जित सभागृह,
2) एलईडी स्क्रीन और लैपटॉप
3) उत्तम ध्वनि व्यवस्था जिसमें एक कॉर्डलेस कॉलर माइक एवं दो कॉर्डलेस माइक
4) बैकड्रॉप
5) फोटोग्राफर
6) विडियो ग्राफर

आनेवाले अतिथियों की संख्या
1) समाज के IAS/IPS/IRS श्रेणी के अधिकारी- 2
2) Mission Coordinator/member- 1
3) Motivational Speaker – 1

तैयारी
1) जिला स्तर पर तैयारी हेतु एक स्थानीय समिति बनाए। इस समिति में युवाओं को सहभागी करना ज्यादा योग्य होगा।

2) नजदीकी जिलों को संलग्न करना ठीक होगा।

3) प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। इस हेतु सहयोग के लिए मिशन से सहयोग ले सकते हैं।

4) सभी तालुका एवं जिला प्रभागों में युवा तथा महिला संगठन के साथ बैठक के लेकर जन जागृति करना आवश्यक होगा।

5) सभी अतिथियों की निवास व्यवस्था सर्वोत्तम होटल में करें। (कृपया भवन या किसी के निवास पर न करें।)

6) आवागमन एवं सात्विक भोजन व्यवस्था उत्तम हो।

7) motivational speaker (पति पत्नि) के आवागमन का खर्च आयोजकों को देना होगा।

8) मार्गदर्शन हेतु आनेवाले जेष्ठ IAS IPS अधिकारी तो स्वयं के खर्च से आते हैं, किंतु युवा अधिकारियों के आवागमन का खर्च आयोजकों ने करना अपेक्षित है।

9) इसके अलावा किसी को कोई चार्ज/फीस नहीं देना है।
******

कार्यक्रम का स्वरूप एवं समय सारणी
1) महेश पूजन एवं महेश वंदना – 10 मिनट
2) आयोजक प्रस्तावना – 5 मिनट
3) मिशन कोऑर्डिनेटर/सदस्य – 15 मिनिट
4) मुख्य वक्ताओं का मार्गदर्शन -120 मिनट
5) प्रश्नोत्तरी – 45 मिनिट
6) स्वागत सत्कार (अंत में) – 15 मिनट
कुल समय – 210 मिनट

विशेष प्रार्थना
कृपया आने वाले युवा एवं अभिभावकों के समय और उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखें:

1) मंच पर कोई न बैठे, न कोई कुर्सी रखें।

2) दीप प्रज्वलन प्रतिमा पूजन एवं महेश वंदना इसमें अधिकतम 15 मिनट का समय लेवे।

3) स्थानिक पदाधिकारियों में से किसी एक की प्रस्तावना के बाद मुख्य कार्यक्रम प्रारंभ करें।

इस कार्यक्रम में अन्य किसी प्रकार का अन्य कार्यक्रम, सत्कार इत्यादि ना रखें ।

धन्यवाद।