Shaurya Bhawan
शौर्य भवन, अयोध्या
जनोपयोगी सेवा केंद्र
का भव्य शिलान्यास एवं भूमि पूजन - 8th दिसंबर 2023
भगवान श्री राम की अयोध्या नगरी में सर्वसुविधायुक्त शौर्य भवन का निर्माण होगा, जिसका भूमि पूजन 8 दिसम्बर 2023 को हुआ है। यह जनोपयोगी सेवा केंद्र 86 हजार वर्गफीट में 7 मंजिला बनने वाले शौर्य केंद्र में विश्वस्तरीय ऑडिटोरियम, स्वाध्याय एवं शोध के लिए लाइब्रेरी, डिस्पेंसरी, वर्षाजल सरंक्षण, योगशाला, ध्यान केंद्र, मैरेज हॉल, मंदिर, प्राकृतिक व आयुर्वेदिक चिकित्सा तथा पार्किंग जैसी सभी सुविधाओं की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही आमजन के ठहरने के लिए सर्व सुविधा युक्त 200 कमरों का निर्माण होगा। शौर्य भवन बनाने के लिए पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के तत्वावधान में एबीएमएम माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा अयोध्या में 200 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।
शौर्य भवन का शिलान्यास जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज, संत गोविंद गिरी महाराज, रामजन्मभूमि न्यास के सचिव चम्पतराय जी के सान्निध्य में हुआ। आयोजन में आदित्य बिड़ला ग्रुप की चेयरमैन पद्मविभूषण राजश्री बिड़ला, श्रीसीमेंट के चेयरमैन हरिमोहन बांगड़, संगम ग्रुप के रामपाल सोनी सहित देश के कई बड़े उद्योगपति शामिल हुए। इस मौके पर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि अब हमारी इच्छा है कि भारत “अखंड राष्ट्र” बने।
शौर्य भवन माहेश्वरी समाज की ओर से बनाया जा रहा है, इसमें खास बात यह रहेगी कि शौर्य भवन केवल माहेश्वरी समाज के लोग ही नहीं, बल्कि अयोध्या में आने वाले सभी लोगों के लिए खुला रहेगा। जिसे सभी समुदाय के लोग उपयोग में ले सकेंगे।